शीतला मंदिर प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण।
तिल्दा-नेवरा भारत रत्न , छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस व सुशासन दिवस के अवसर पर तिल्दा-नेवरा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरोरा में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए स्मरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों व अतिथियों ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी छत्तीसगढ़वासियों के भावनाओं का सम्मान करने वाले महान राजनेता थे। उन्होंने कहा कि अटल जी का नेतृत्व दुरदृष्टि व जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता हम सभी के लिए प्रेरणादायक है ।उनकी नीतियों व विचारों ने भारत को नई दिशा दिया है ।अटल जी के जन्मशती पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अटल जी के मूल्यों को आत्मसात करते हुए हम सी का दायित्व बनता है कि हम राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभावें। स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस व सुशासन दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने शीतला मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कुंजबिहारी अग्रवाल दाऊ जी , कार्यक्रम के अध्यक्षता व उपसरपंच राकेश विनोद सिंह , सचिव विष्णु देवांगन , पंच ओमप्रकाश वर्मा , चिंता राम साहू , उमा साहू , अंबिका साहू इंदिरा नेताम वहीं ग्रामीणों में रमेश पात्रे जिला महामंत्री कांग्रेस, रामदयाल वर्मा , रेवाराम वर्मा , रामभरोसा साहू , तारा जोशी , ठाकुर राम वर्मा विशेष रूप से शरीक हुए।