विक्की-कैटरीना की शादी में बंट रहे सोने के लड्डू, तस्वीरें वायरल

कैटरीना कैफ और विकी कौशल आज शादी करने जा रहे हैं। कुछ ही देर में दोनों सात फेरे लेने वाले हैं। वहीं शादी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सात दिसंबर से शाही शादी की रस्में शुरू हो चुकी थी और आज शादी होने जा रही है। आप सभी को यह भी बता दे कि कटरीना के हाथों में जो मेहंदी लगी है, उसे 20 दिन में तैयार किया गया था। यह मेहंदी पूरी तरह से आर्गेनिक (Organic) रही और शादी में नाच गाने का खास इंतजाम किया गया था।
हाल ही में शादी के मेन्यू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जी दरअसल बीते दिनों हमने आपको बताया था विक्की और केट की शादी में बनाई जाने वाली खास मिठाई का आर्डर जनता जोधपुर स्वीट होम को मिला है। यहाँ सोने की वर्क के खास ड्राई फ्रूट्स के लड्डू बनाए गए हैं जो आज शादी में दिए जा रहे हैं। इसी के साथ ही पिस्ता कतली, गाजर का हलवा, मूंग दाल हलवा, हल्दी की सब्जी, सांगरी की सब्जी, प्याज और मोगर की कचोरी सहित करीब 22 मिठाई यहाँ पहुंची है।
वहीं शादी में खाना बनाने के लिए थाईलैंड से सब्जियां मंगाई गई थी और आज सभी जमकर इन सभी चीजों का आनंद लेने वाले हैं। कैटविक की शादी शाही है इसी के चलते मिठाइयां भी शाही रहीं। मीनू में जो मिठाइयां है, उसमे सिल्की गोल्डन बर्फी, रोस्टेड बर्फी, कलाकंद ,पिस्ता लॉज, ड्राई फ्रूट्स लड्डु, गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, मूंग का हलवा, ड्राई फ्रूट्स हलवा करीब सात अन्य मिठाई कचौरी शामिल है जो आज बांटी जा रहीं हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *