सोना हुआ धड़ाम, सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट

नई दिल्ली: बजट के साथ सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी भी आ गई। सोना-चांदी के भाव में एक ही दिन सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्राफा बाजारों में एक झटके में ही सोना मंगलवार को 3616 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। जबकि, चांदी 3277 रुपये प्रति किलो के दर से टूट गई। केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया इसे गिरावट नहीं मानते।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपने बजट भाषण में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6% करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने आगे प्लेटिनम पर सीमा शुल्क को घटाकर 6.4% करने की जानकारी दी। इसके बाद एमसीएक्स पर सोना 68792 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई। 5 अगस्त के लिए सोना वायदा 5.40 पर्सेंट टूटकर 68792 रुपये पर आ गया । चांदी में 4.57 पर्सेंट की गिरावट आई।

इसका असर सर्राफा मार्केट पर भी पड़ा। कस्टम ड्यूटी में छूट के ऐलान से पहले दोपहर 12 बजे के करीब आईबीजेए सोने के भाव 609 रुपये कम करके 72609 रुपये प्रति ग्राम की दर से जारी किया। यह शाम को 3616 रुपये टूटकर 69602 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह चांदी 620 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 87576 के रेट पर खुली और शाम को 3277 रुपये टूटकर 84919 पर बंद हुई। बता दें अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले शुरुआती एशियाई कारोबार में सोने की दरें सपाट थीं, जो फेडरल रिजर्व की दर-कटौती प्रभावित कर सकती थीं।

स्पॉट गोल्ड 2,409.66 डॉलर प्रति औंस पर थोड़ा बदल गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा 0.1% बढ़कर 2,410.50 डॉलर हो गया। पीटीआई के मुताबिक इंदौर सर्राफा बाजार में मंगलवार को‌ सोने के भाव में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम व चांदी की कीमतों में 2,500 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी हुई। कारोबारियों के अनुसार, सोना 71400 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 87000 रुपये प्रति किलोग्राम चांदी सिक्का 900 रुपये प्रति नग की दर सके बिका।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *