रुपये के मूल्य में बढ़ोत्तरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने के दाम में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इस गिरावट के बाद दिल्ली में सोने का भाव 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का रेट 46,372 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक घरेलू सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में भी 134 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में चांदी की कीमत 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,773 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी की कीमतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम तेजी के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।
मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे मजबूत होकर 73 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार में मजबूत रुख और विदेशी निवेश के बीच रुपये में लगातार चौथे सत्र में मजबूती देखने को मिली।
विश्लेषकों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर सोने के दाम में रिकवरी के बावजूद घरेलू स्तर पर रुपये के मूल्य में मजबूती और डिमांड की कमी की वजह से स्पॉट मार्केट में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली।