78 लाख लूटने वालों की दें सूचना और पाएं इनाम, आईजी ने की घोषणा

जांजगीर-चांपा। जिले के खोखरा इलाके में शराब दुकान के पास हुई 78 लाख रुपये की लूट को दो महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है। 14 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे शराब दुकानों से नकदी इकट्ठा करने वाली टीम खोखरा शराब दुकान पहुंची थी। टीम में मुख्य कलेक्शन एजेंट धीरज सिंह, ड्राइवर अमन सिंह और सुरक्षा गार्ड शैलेंद्र सिंह मौजूद थे। धीरज और अमन जब नकदी लेने अंदर गए, तब गार्ड शैलेंद्र बाहर खड़ा था। तभी दो अज्ञात युवक वहां पहुंचे और गार्ड से कार खोलने को कहा।

जब गार्ड ने इनकार किया, तो दोनों युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। इसी दौरान, बदमाशों ने देशी कट्टे से गार्ड के पैर में गोली मार दी और कार में रखे रुपये से भरा बॉक्स निकालकर बैग में भर लिया। इसके बाद दोनों आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। लगभग 60 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। अब पुलिस महानिरीक्षक ने आरोपियों पर 30,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। पहले, जांजगीर-चांपा पुलिस अधीक्षक ने 5,000 के इनाम की घोषणा की थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *