मध्य प्रदेश : नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपुर ने कहा है कि बेटियां भगवान का वरदान हैं। मंत्री ने यह बात शुक्रवार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव में कही। इस अवसर पर सांसद लता वानखेड़े और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि कभी बेटियों का जन्म अभिशाप माना जाता था, लेकिन सरकार द्वारा चलाए गए जागरूकता अभियान ने बेटियों के प्रति लोगों की सोच बदल दी है।
बेटियां लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं और वकील बनकर सुप्रीम कोर्ट और देशभर के हाईकोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रही हैं। राजपूत ने कहा कि जिले की करीब 1 लाख 68 हजार बेटियां लाड़ली लक्ष्मी बन चुकी हैं। राजपूत ने कहा कि सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिए बेटियों को जन्म से लेकर शादी तक आर्थिक मदद दे रही है। राजपूत के मुताबिक सागर में पार्कों का नाम लाड़ली लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है।