होशियारपुर. प्रेमी के शादी से इनकार और दूसरी युवती से शादी से नाराज प्रेमिका ने प्रेमी के घर के सामने ही सुसाइड कर लिया. इस घटना के बाद से पंजाब के हाजीपुर थानाक्षेत्र में हड़कंप है.
पूरा मामला थाना हाजीपुर के गांव रैली का है. यहां एक लड़की ने प्रेमी युवक के घर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक उक्त मृतका का नाम पूजा निवासी गांव श्रीपंडायन की रहने वाली बताई जा रही है.
मृतिका के भाई की मांग है कि अक्षय कुमार के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का केस दर्ज किया जाए, शिकायत में पूजा के भाई बीरबल निवासी श्रीपंडायन थाना तलवाड़ा ने बताया कि उसकी तीन बहनें और एक भाई है. बहन पूजा के कुछ समय से अक्षय कुमार के साथ प्रेम संबंध थे.