कोंडागांव। नाबालिग लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर संबंध बनाना प्रदेश में जैसे आज आम बात हो गई है। आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। एक बार फिर से ऐसा ही एक मामला केशकाल से सामने आया है। जहां एक युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उससे दुष्कर्म करता रहा। इसके बाद बिना किसी कारण बताए बालिका के साथ ब्रेकअप कर लिया।
दरअसल नाबालिग बच्ची 7 महीने की गर्भवती निकली। तब जाकर आनन फानन में नाबालिग के परिजनों ने 23 सितम्बर को केशकाल थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने तत्काल आरोपी मेघराज मरावी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी के लिए विशेष टीम गठित किया। और कुछ घण्टों में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ में उसने अपना अपराध करना स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।