आवारा कुत्‍ते से परेशान आम जनता

बिलासपुर. न्यायधानी में आवारा डॉग्स लोगों के लिए सिरदर्द बन रहे हैं.आवारा डॉग्स के आतंक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक शहर में 50 से ज्यादा मामले डॉग बाइट के सामने आ चुके हैं.नगर निगम क्षेत्र में ऐसे आवारा डॉग्स की संख्या 30 हजार से ज्यादा है.जो आने वाली सर्दी के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. आवारा डॉग्स से राहगीरों के अलावा छोटे बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा रहता है.क्योंकि बच्चे अनजाने में इनके करीब चले जाते हैं.

डॉग्स भी बच्चों को अपना शिकार मानकर आसानी से उन पर झपट पड़ते हैं.प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं,जिनमें आवारा डॉग्स ने बच्चों को गंभीर हालत तक पहुंचाया है. जिला अस्पताल और सिम्स मेडिकल कॉलेज की बात करें, तो रोजाना 50 से भी ज्यादा मरीज रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं, जिनमें 20 से 25 नए मरीज होते हैं. हालांकि सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. लेकिन डॉग बाइट की घटनाओं को लेकर आम जनता परेशान है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *