बीजापुर- सामान्य प्रेक्षक बी जॉन त्लांग्टिनखुमा (IAS) पुलिस प्रेक्षक रतिरंजन देबनाथ (IPS) एवं व्यय प्रेक्षक मनेन्दर (IDAS) ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 89 बीजापुर के लिए सांस्कृतिक भवन बीजापुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था सहित पेयजल तथा अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्ट्रांग रूम की सारी व्यवस्था को दुरूस्त करने को कहा। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा एवं मतगणना में शामिल होने वालों के लिए शौचालय, पेयजल एवं अन्य सुविधा सुनिश्चित करने, मतदान पेटी की सुरक्षा, बैरिकेटिंग, पुलिस बल एवं निगरानी की पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा का प्रबंधन करने के निर्देश दिए वहीं प्रथम चरण का रेण्डमाईजेशन की जानकारी एवं वहां रखे हुए वीवीपीएटी, बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट, सीसीटीवी एवं सुरक्षाकर्मियों की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने स्ट्रांग रूम की आवश्यक तैयारी एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण गवेल उपस्थित थे।