बिहार: बिहार के बेतिया में एक ट्रांसपोर्ट ट्रक में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से ट्रक में भीषण आग लग गई. लाखों का नुकसान हुआ है. घटना शुक्रवार रात जिले के आलोक भारती स्कूल के पास हुई. बताया जाता है कि मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के ट्रक में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर फट गया. इस हादसे में ट्रक में भीषण आग लग गई. हालांकि, चालक सुरक्षित बच गया है. वहीं, घटना के बाद घंटों अफरातफरी का माहौल रहा. ट्रक को आग की लपटों में घिरा देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया|
घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर खाना बना रहा था. इसी बीच अचानक आग लग गई. कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया इधर, अग्निशमन अधिकारी गणेश विद्यार्थी ने बताया कि ट्रक में कीमती ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था। आग में ट्रक पूरी तरह जल गया और उसमें रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक में आग लगना महज एक हादसा था या लापरवाही का नतीजा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।