गरियाबंद के गांव में सड़क और पुल का अभाव, मरीज-गर्भवती के लिए कंधा ही एकमात्र सहारा

गरियाबंद। जिले में बीते दिन भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसी बीच मैनपुर तहसील क्षेत्र में एक प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती को खाट पर बांध कर उफनदी ‘अमाड़ नदी’ पार कराने का वीडियो सामने आया है. हम चांद तक पहुंच चुके हैं, लेकिन मरीजों को लेजाने के लिए इस गांव में अब तक एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं पहुंच पाई है. पुल के अभाव में ग्रामीणों को नदी पार कर ही नेशनल हाइवे तक जाना पड़ता है, जहां से उन्हें प्राइवेट वाहन किराये पर मिल पाती है.

बता दें, दशहरे के दिन परिजनों ने गर्भवती को पहले खाट पर बिठाया और फिर रस्सी से उसे खाट से बांध दिया, ताकि वह गिर ना जाए. इसके बाद 5-6 लोगों ने मिलकर उसे नदी के उस पार पहुंचाया और फिर किराए की गाड़ी से सुरक्षित देवभोग ले जाया गया. इस घटना के वीडियो सामने आते ही सरकार के विकास कार्यों पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *