रायपुर। ई-रिक्शा में गांजा के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए है, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित पीएस सिटी रोड किनारे बिजली खम्भा के पास खड़ी ई-रिक्शा में सवार दो व्यक्ति अपन पास गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये वाहन की पतासाजी करते हुये ई-रिक्शा को चिन्हांकित किया गया। वाहन में दो व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम शिवा नेताम उर्फ बब्बन एवं प्रहलाद देवांगन निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें अलग-अलग 03 बैग की तलाशी लेने पर तीनों बैग में गांजा रखा होना पाया गया।
जिस पर आरोपी शिवा नेताम उर्फ बब्बन एवं प्रहलाद देवांगन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 30,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा क्रमांक सी जी – 04 पी टी – 0910 जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 336/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. शिवा नेताम उर्फ बब्बन पिता अशोक नेताम उम्र 36 साल निवासी मटकोड़वा पारा, भारती किराना स्टोर्स के पास, डी.डी. नगर रायपुर। 02. प्रहलाद देवांगन पिता जीसू देवांगन उम्र 28 साल निवासी आयोध्या नगर, चंगोराभाठा, डी.डी. नगर रायपुर।