तंत्र मंत्र कर गुप्त धन निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

कांकेर। तंत्र मंत्र कर गुप्त धन निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। पुलिस के मुताबिक लक्ष्मण मंडावी सरपंच ग्राम पंचायत मरोड़ा के घर 1 वर्ष पूर्व महाराष्ट्र के कुछ लोग द्वारा उनके घर में सोना आदि गुप्त धन गड़ा हुआ है जिसे वे लोग तंत्र मंत्र व दिव्य शक्ति के माध्यम से निकाल सकते है यदि गड़ा हुआ पुराना धन नहीं निकालोगे तो आपके घर में आकस्मिक मृत्यु होगी कहते हुऐ गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र मंत्र जादू टोना करने के नाम पर 7 आरोपियों परवीन सेगर,अरविंद सेगर , बंडू शिंदे,युवराज शिंदे,हीरालाल जगताब, रामकृष्ण झाड़ेकर,साहेबराव सेगर सभी निवासी जिला यवतमाल महाराष्ट्र ने प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी से 7 लाख रुपए की ठगी की।

प्रार्थी लक्ष्मण मंडावी की रिपोर्ट पर थाना बांदे में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 448,420,147 कारवाही करते हुए बांदे पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले के दो आरोपियों बंडू शिंदे और हीरालाल जगताब को महाराष्ट्र से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी जबकि 5 आरोपीगण फरार चल रहे थे जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर डा प्रशांत शुक्ला ,पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर ,थाना प्रभारी बांदे जितेंद्र साहू के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों साहेबराव सेगर,परवीन सेगर,अरविंद सेगर,युवराज शिंदे और रामकृष्ण झाड़ेकर को गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया जिनके पास से तंत्र मंत्र के साहित्य ,ज्योतिष की किताबें ,पंचांग,ताबीज, अंगूठी , नग पत्थर,कुकर और हारमोनियम बनाने का सामान ,पूजा पाठ की सामग्री आदि वस्तुएं बरामद की गई है।

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *