किरंदुल-किरन्दुल के वार्ड क्रमांक 01 लक्ष्मणपुर कैम्प में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। पंडाल में भगवान गणेश जी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। बता दें नव युवा सामिति द्वारा इस वर्ष 35 वां गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान 11 दिनों तक बड़े हर्षोल्लास के साथ पूजा पाठ एवम विभिन्न प्रतियोगिताओं आयोजित की जा रहीं है। जिसमें सोमवार देर रात तक भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। साथ ही आज प्रातः नगरवासियों के सुख शांति व स्वास्थ्य की मंगल कामना के साथ भगवान गणेश जी की विधि विधान से विशेष पूजा अर्चना एवं आरती की गई। सामिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर,सचिव मिथुन यादव उपस्थित थे।