बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन में गांधी जयंती मनाया गया

बचेली परियोजना के प्रशासनिक भवन में गांधी जयंती मनाया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वरलु द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ-साथ कार्यक्रम में उपस्थित अन्य सभी ने माल्यार्पण कर गांधी जी को याद किया।

इस कार्यक्रम में पी रामय्यन, मुख्य महाप्रबंधक, धर्मेन्द्र आचार्य, महाप्रबंधक (कार्मिक), मधुसूदन राव, महाप्रबंधक ( संयंत्र विद्युत), एम एम अग्रवाल, उप महाप्रबंधक (सिविल),  गौरंगा घोरई महाप्रबंधक (यांत्रिक) प्लांट, टी शिव कुमार, खानप्रबंधक, जागेश्वर प्रसाद, अध्यक्ष, एसकेएमएस, टी.जे. शंकर राव, सचिव, एसकेएमएस, देबाषीष पॉल, अध्यक्ष, एमएमडब्ल्यू ,अन्य विभागाध्यक्षगण तथा कर्मचारीगण सम्मलित हुए थे।

अधिशासी निदेशक ने कार्यक्रम के दौरान ही गांधी जी द्वारा दिए गए शिक्षाओं को याद कर जीवन में अमल लाने की बात कही ताकि समाज की प्रगति में हर एक अभिन्न हिस्सा बन सके। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर स्वच्छता मिशन कार्यक्रम आज समापन किया और प्रशासनिक भवन में ही साफ-सफ़ाई करवाई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *