सट्टे की लत ने बीकॉम छात्र की जान ली, पैसा हारने पर खाया जहर

धमतरी। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एकता नगर कॉलोनी निवासी बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय वैभव साहू ने सोमवार को खिड़की टोला क्षेत्र में कीटनाशक ज़हर का सेवन किया। बताया गया है कि वैभव ने अपने गले की सोने की माला को धमतरी की एक ज्वेलरी दुकान में 35 हज़ार रुपये में गिरवी रखा था। उसने यह पूरी रकम ऑनलाइन सट्टा खेलने में गंवा दी थी।

रकम हारने के बाद वह काफी तनाव में था और इसी सदमे में उसने ज़हर पी लिया।ज़हर सेवन करने के बाद राहगीरों की नजर वैभव पर पड़ी जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वैभव की अचानक मौत से परिजन और मोहल्ले के लोग गहरे सदमे में

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *