जनसेवक नाम को चरितार्थ करते हुए फिरोज नवाब ने एक पीड़ित महिला को गैस सिलेंडर और बर्तन प्रदान किया

बचेली में एक ऐसा पार्षद भी है जो हमेशा जनसेवा के समर्पित रहता है जैसे की उन्होंने बताया की विगत पूर्व एक बेहद गरीब महिला हमारे पास आई और बताया की वो विगत 5 साल से वैधव्य जीवन जी रही हु और मैं एक किराए के घर में रहती हु मेरा कोई आसरा भी नही है और मेरा एक 9 वर्ष का एक पुत्र भी है जो सरस्वती स्कूल में पढ़ाई भी कराती हु और अन्य लोगो के घर कार्य कर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही हुं.पर बच्चे के लिए खाना बना कर देने में देर हो जाता है क्योंकि कई बार लकड़ी गिला रहता था और धूंवा के कारण मेरी आंख में दिक्कत होता है। और में एक सिकलिंग मरीज भी जिसे हर 3 चार महिने रक्त चढ़ाने को जरूरत पड़ता रहता है और मैं बेहद कठिन परिस्थिति में जीवन यापन कर रही हु

 
और मुझे न्यूज पेपर और अन्य कुछ लोगो से जानकारी मिला की मार्केट में फिरोज नवाब पार्षद जी सभी लोग का मदद करते है इसलिए अपनी व्यथा लेकर आई की मुझे भी एक गैस सिलेंडर और चूल्हा दे देगे तो मेरा जीवन थोड़ा आसान हो जायेगा इस तरह इनकी बात से बेहद प्रभावित होकर पार्षद ने कहा की बहन आप बिलकुल चिंता न करे मुझसे जितना प्रयास हो सके करूंगा और आज सभी के जनसहयोग मिला और उन्हें गैस सिलेंडर प्रदान किया गया जिसमे विशेष सहयोग पी एल कलिहारी ,रवि राव, एलिजबेथ लाल मैडम पुष्पा वर्मा मैडम,देवेंद्र प्रताप,मो यासीन, जे पी कुमार रेलवे जरीना खातून  गोमा जी का भी सहयोग मिला और उस महिला का उद्धार हुआ उन्हे गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा बरतन भी प्रदान किया गया|

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *