किरन्दुल-ग्राम पंचायत कोड़ेनार के तत्वाधान में फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को इमली ग्राउंड में की गई। जिसमें पहले दिन का मैच किरन्दुल बंगाली कैंप बनाम मल्लप्पा कैंप के मध्य खेला गया जिसमें मल्लप्पा कैंप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए6 विकेट खोकर 12 ओवर में 90 रन बनाया जिसका पीछा करने के लिए उतरी बंगाली कैंप की टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बंगाली कैंप के खोमेंद्र रहे। मुख्य अतिथि राजेंद्र मृणाल रॉय तथा कोड़ेनार सरपंच मीना मंडावी रहे