सक्ती-सक्ती शहर की मारवाड़ी युवा मंच एवं जन सेवा समिति शक्ति शाखा द्वारा 21 दिसंबर को शहर की हटरी धर्मशाला में अपेक्स हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रायगढ़ से पधारे डॉ. रश्मि गोयल, डॉक्टर मनोज गोयल,डॉ. राजकुमार गुप्ता, डॉक्टर नीलम भगत,डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉक्टर पूनम गोयल, सहित मार्केटिंग हेड प्रवीण बुंदेला, रामकुमार कुर्रे एवं लगभग 30 स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम ने शिविर में पधारे लगभग 700 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की, इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच एवं जन सेवा समिति शक्ति द्वारा उद्घाटन सत्र आयोजित किया गया जिसमें आगंतुक चिकित्सकों के अलावा मंच पर नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,ओमप्रकाश बंसल, सुभाष गर्ग,अशोक खेतान ,पिंटू ठाकुर,मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश के कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल, अग्रवाल सभा सक्ती के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम कथूरिया, चेंबर के प्रांतीय उपाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हरिओम अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के संरक्षक संजय रामचंद्र, महेंद्र जिंदल ,मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथुरिया,एवं शक्ति के प्रसिद्ध शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश अग्रवाल प्रमुख थे, कार्यक्रम के दौरान स्वागत उद्बोधन मंच के संरक्षक संजय रामचंद्र ने देते हुए आगंतुक चिकित्सकों का स्वागत करते हुए कहा कि आज अपेक्स हॉस्पिटल ने कोविड-19 काल के दौरान जो अपनी सेवाएं दी है उसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं, कार्यक्रम को नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने संबोधित करते हुए
कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए तथा मारवाड़ी युवा मंच द्वारा किया जाने वाला यह काम काफी सराहनीय है, शिविर को मारवाड़ी युवा मंच के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल दर्री ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आज पूरे राष्ट्रीय स्तर पर सेवा के काम कर रही है, तथा शक्ति शाखा भी सक्रियता के साथ समय समय पर रचनात्मक एवं सेवा कार्यों में अपना योगदान देती है, कार्यक्रम को अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ के डॉक्टर मनोज गोयल ने संबोधित करते हुए कहा कि अपेक्स हॉस्पिटल ने चिकित्सा के क्षेत्र में आज लोगों का विश्वास अर्जित किया है, तथा हॉस्पिटल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों का उपचार किया जाता है, साथ ही जगह-जगह शिविरों का आयोजन कर लोगों को निशुल्क चिकित्सा जांच का भी लाभ पहुंचाया जा रहा है, कार्यक्रम को शक्ति के डॉ राजेश अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए तथा अपेक्स हॉस्पिटल रायगढ़ जो काम कर रहा है वह सराहनीय कार्य है तथा ऐसे शिविरों के माध्यम से लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा का भी लाभ मिलता है
कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा एवं जन सेवा समिति द्वारा आगंतुक समस्त अपेक्स हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया तथा सभी के आगमन हेतु मंच के संरक्षक महेंद्र जिंदल ने आभार प्रदर्शन करते हुए इसे एक सराहनीय प्रयास बताया, वही कार्यक्रम के दौरान विकासखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में लोग जांच करवाने पहुंचे हुए थे तथा अपेक्स हॉस्पिटल रायपुर के सहयोग से आगंतुक सभी लोगों का विधिवत पंजीयन करते हुए निशुल्क बीपी, शुगर एवं ब्लड की भी जांच की गई तथा पूरे समय चिकित्सा जांच के लिए चिकित्सक डटे रहे जिसमें प्रमुख रुप से निसंतान दंपतियों के लिए टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के माध्यम से निशुल्क परामर्श एवं जांच दी गई तो वही सर्जरी विभाग,हड्डी रोग विभाग, स्त्री रोग विभाग,नेत्र रोग विभाग,मेडिसिन विभाग, दंत रोग विभाग सहित अनेकों प्रकार के रोग की जांच की गई वही इस अवसर पर डॉ रश्मि गोयल ने बताया कि आज अपेक्स हॉस्पिटल के टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के माध्यम से निसंतान दंपतियों के लिए आज चिकित्सा दी जा रही है तथा स्त्री के नालियों में रूकावट या अन्य कोई समस्या, स्त्रियों में अनियमित माहवारी और अंडों का ना बनना सहित 80% से अधिक सफलता की दर इस टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में है,तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मानकों पर आधारित रायगढ़ अंचल का यह प्रथम एवं एकमात्र अत्याधुनिक टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर है, जिसमें समस्त उपचार एक ही छत के नीचे निसंतानों का उपचार,हार्मोन की जांच, शुक्राणुओं की डब्ल्यूएचओ की नवीन गाइडलाइन द्वारा जांच ब्लास्टो लिस्ट कल्चर की जांच की जा रही है,मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा एवं जन सेवा समिति द्वारा आयोजित निशुल्क एक दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया, संजय रामचंद्र, महेंद्र जिंदल, हरिओम अग्रवाल,अनिश गोयल, कैलाश चंद्र अग्रवाल,गजेंद्र गज्जू डालमिया, सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा