श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं रामदुलारी बृजकिशोर आयुर्वेदिक औषधालय आमसेना, (ओड़िशा) के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 09.02.2025 को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक किया गया। जिसमें आसपास के लोगों ने बढ़ चढ़कर शिविर का लाभ लिया। और विशेषज्ञ चिकित्सकों से स्वास्थ्य एवं जन समस्याओं पर चर्चा की।
जिसमें बालाजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के
न्यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर कमलाकांत भोई, मूत्र रोग विभाग से डॉक्टर अरुण केरकेट्टा, नेत्र रोग विभाग से डॉक्टर उमेशचंद्र तिवारी एवं डॉक्टर सौम्या गोयल, चर्म रोग विभाग से डॉक्टर अतुल मोहनकर एवं डॉक्टर महिमा कांचवानी, हड्डी रोग विभाग से डॉक्टर अर्चित वर्मा, मेडिसिन विभाग से डॉक्टर ओम बापट एवं डॉ नरेश वर्मा, स्त्री रोग विभाग से डॉक्टर श्रेया गिदोदा एवं डॉ अदिति जादव, एवं सहायक चिकित्सकों में डॉ विजय सतपति, डॉ धनेश ढीढी डॉक्टर माधुरी बिसेन एवं नेत्र सहायक वेद प्रकाश यादव, सहायक नरेश यादव, नर्सिंग स्टाफ में वर्षा, नमिता एवं मीना और अस्पताल प्रबंधन टीम से आशुतोष खडका, राजीव दास एवं सालिक साहू उपस्थित रहे।
गुरुकुल आश्रम आमसेना के प्रबंधन टीम एवं समस्त ग्राम वासियों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर देवेंद्र नायक एवं समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।