बलौदा बाजार। नया सवेरा जन कल्याण समिति बलौदा बाजार द्वारा समाज के आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए सराहनीय पहल करते हुए पहली से आठवीं कक्षा तक निःशुल्क रामसागर तालाब के पास पुराना बालवाड़ी भवन में शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, जो संसाधनों के अभाव में पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।
समिति द्वारा संचालित कक्षाओं में योग्य शिक्षकों के माध्यम से नियमित अध्ययन कराया जा रहा है। बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक शिक्षा, अनुशासन एवं संस्कारों का भी ज्ञान दिया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना ही इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।
नगर के गणमान्य नागरिकों एवं अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य करती हैं। नया सवेरा जन कल्याण समिति द्वारा आगे भी इस सेवा कार्य को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया है।
