श्री बालाजी हॉस्पिटल मे नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर 23 दिसंबर को

रायपुर. मोवा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में 23 दिसंबर को एक दिवसीय निःशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित है. ये शिविर शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक आयोजित होगा. इस कैंसर जांच शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ देव्रत हिशीकर अपनी सेवाएं देंगे. इस शिविर में परामर्श और पैप स्मीयर पूरी तरह नि:शुल्क है. वहीं मैमोग्राफी और खून जांच में 50 प्रतिशत की छूट है. बता दें कि श्री बालाजी हॉस्पिटल में कैंसर विभाग शुरू किया गया है जिसमे मेडिकल ऑन्कोलॉजी एवं सर्जिकल ऑन्कोलॉजी की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब श्री बालाजी हॉस्पिटल मे कैंसर के मरीजों को तमामप्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होगी. जिसमे मेडिकल ऑन्कोलॉजी मे सभी प्रकार के कीमोथेरेपी, टार्गेटेडथेरेपी एवं इम्मुनोथेरपी की सुविधा उपलब्ध रहेगी साथ ही कैंसर के समस्त प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा भी मिल सकेगी। सभी प्रकार के कैंसर जैसे ब्रैस्ट कैंसर, बच्चेदानी के मुँह का कैंसर, मुँह और गले का कैंसर , ब्लड कैंसर,लिंफोमा , फेफड़े का कैंसर , पेट एवं आंतो का कैंसर , किडनी एवं ब्लैडर के कैंसर का इलाज संभव होगा। डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना (राशन कार्ड) और बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना ओडिशा से कीमोथैरेपी की सुविधाएं उपलब्ध है. श्री बालाजी हॉस्पिटल में हर प्रकार के कैंसर का पूरा इलाज एक ही छत के नीचे संभव है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *