एनएमडीसी द्वारा चार अत्याधुनिक मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदत्त

किरंदुल- भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी के आर्थिक सहयोग एवं सुमित देब सीएमडी एनएमडीसी लिमिटेड की प्रेरणा एवं परियोजना प्रमुख विनय कुमार के मार्गदर्शन से किरंदुल बचेली परियोजना से कंपनी द्वारा चलाई जा रही सीएसआर योजनान्तर्गत दंतेवाडा जिला प्रशासन को चार अत्याधुनिक मोबाईल मेडिकल यूनिट प्रदत्त की गई है। इन अत्याधुनिक मोबाईल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर माननीय विधायक,देवती कर्मा ने रवाना किया गया। मेडिकल यूनिट प्रदत्त कार्य में किरंदुल परियोजना के बी. के. माधव,उप महाप्रबंधक (कार्मिक) जितेन्द्र कुमार, सहा.महाप्रबंधक (सीएसआर) एवं कार्मिक विभाग के अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। ये सभी यूनिटें जिला में एवं अंदुरूनी गांवों में निवासरत ग्रामिणों के बेहतर उपचार कार्यों में लगाई जाएगी। इसमें लैब जांच परीक्षण,निःशुल्क दवाइयों की सुविधा रहेगी। उद्घाटन के दौरान किरंदुल परियोजना के सीएसआर विभाग में कार्यरत असदुल्लाह खान,सीएसआर प्रोजेक्ट एसोसिएट उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *