सक्ति- 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपने शक्ति विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान ग्राम देवरमाल पहुंचे, जहां वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मंडी सदस्य जागेश्वर सिंह राज के निवास पर आयोजित कांग्रेस जनों की अनौपचारिक बैठक के दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की तथा विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने विकासखंड के विभिन्न महिला संगठनों के प्रमुखों से भी विधानसभा अध्यक्ष की भेंट करवाई तथा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, यात्रा के संयोजक मनहरण राठौर,मंडी सदस्य जागेश्वर सिंह राज सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे

तथा इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष महंत ने भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर लोगों से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रारंभ की गई यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस दशकों पुरानी राजनीतिक पार्टी है जिसने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया, तथा आज कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा प्रारंभ कर सभी को जोड़ने का कार्य किया है, तथा विधानसभा अध्यक्ष महंत ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए महिला संगठनों तथा अन्य संगठन प्रमुखों से भी मुलाकात की
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने भी बताया कि आज शक्ति विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम आपके प्रयासों से तेजी से चल रहे हैं, तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकता अनुरूप कार्य हो रहे हैं,एवं आने वाले दिनों में विकास की दिशा में और अधिक आपके कुशल नेतृत्व में पहल होगी|