रायपुर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रीना बाबा कंगाले ने तत्काल इस पर संज्ञान लेते हुए अतिशीघ्र वन विभाग के कार्यपालिक कर्मियों को आने वाले निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त (छूट) रखने को निर्देश जारी करने का आश्वसन दिया है। इस मांग को लेकर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजित दुबे, संतोष समंत राय,पवन पिल्लै, विनोद मिश्रा, मनीष कुशवाहा, दुस्यंत गोस्वामी, आदि ने उनसे मुलाकात कर पत्र सौंपा। चर्चा के दौरान कंगाले ने जंगल से संबधित सुरक्षा रक्षा का हवाला देते हुए संवेदनशीलता से निर्णय लेने की बात कही।