एयरपोर्ट पर विदेशी महिला गिरफ्तार, पेट से निकले साढ़े 5 करोड़ के कोकीन से भरे कैप्सूल

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक कांगो नागरिक (महिला) को भारत में कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोकीन को कैप्‍सूल्‍स के रूप में तस्करी करके लाया जा रहा था, जिन्हें महिला यात्री ने निगल लिया था। यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया और कैप्‍सूल्‍स में मौजूद कोकीन को निकाला गया। डीआरआई अधिकारियों को कोकिन की तस्करी की गुप्त जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर अधिकारियों ने किंशासा से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची महिला को रोका।

पूछताछ में यात्री ने भारत में तस्करी के लिए मादक पदार्थों से युक्त कैप्सूल खाने की बात स्वीकार की। आरोपी यात्री को तुरंत एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। अदालत के आदेश पर उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पेट में मौजूद 10 कैप्सूल्स को निकाला। कैप्‍सूल्‍स में से 544 ग्राम कोकीन बरामद की गई है। बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ 44 लाख रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि 16 फरवरी को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) ने एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया था, जो पेट में कोकीन छिपाकर मुंबई लेकर आई थी।

कस्टम अधिकारियों ने बताया था कि महिला की जांच के दौरान उसके पेट में मादक पदार्थों की पुष्टि हुई है। संदिग्ध महिला को कस्टम विभाग द्वारा कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। महिला युगांडा से मुंबई आई थी और कस्टम अधिकारी ने विशेष जानकारी के आधार पर उसे रोककर पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया था कि उसने अपने पेट में 84 गोलियां छिपाकर रखी हैं, जो कोकीन से भरी हुई थीं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *