बाढ़ ने बढ़ाई किसानों की चिंता

बेमेतरा। जिले से लेकर छग में फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बुधवार को देर शाम सात बजे से शुरू हुई वर्षा गुरुवार को दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। थानखम्हरिया क्षेत्र में भी गुरुवार एवं शुक्रवार को भी बारिश का दौर चलता रहा। बेमेतरा जिला के थानखम्हरिया क्षेत्र में ग्राम चीजगांव – बरगा और चीजगांव – लालपुर बीच बनी पूल बाढ़ का पानी चढ़ जाने से डूब गया है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कतें हो रही है। नदी नाले उफान पर होने से कई किसानों के खेत में लगे हुए धान,राहर, सोयाबीन,कोदो, टमाटर एवं सब्जियों की फसलें भी पूरी तरह से खराब चुका है। किसान अपने फसल को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं ‌। किसान कार्तिक साहू, प्रेमलाल साहू, दीनदयाल यादव, बेदूल निषाद, लक्ष्मण निषाद समेत सैकड़ों किसानों के खेतों में लगे धान, सोयाबीन एवं सब्जियों में जलभराव के कारण पूरी तरह से डूब चुका है। ऐसे में किसानों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। अजय साहू ने कहा कि ऐसी स्थिति में सरकार को परिस्थितियों का आंकलन कर किसानों को मुआवजा राशि प्रदान किया जाना चाहिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *