भोपाल। मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच आग लगने के मामले भी बढ़ते जा रहे है। ताजा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां देर रात करीब 1 बजे इलेक्ट्रॉनिक दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना देने के बाद फायर ब्रिगेड करीब 1 घंटे बाद पहुंची। ऐसे में पुलिस ने निजी टैंकर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया।
मामला करोंद चौरहे पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का है। जहां देर रात करीब 1 बजे आग की लपटें उठने लगी। जिसके बाद आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड सूचना के एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची। इसी बीच पुलिस ने निजी टैंकर बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
घटना में दुकान में रखा कूलर, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर पूरी तरह राख हो गए। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।