इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भीषण गर्मी के चलते आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसी बीच एक बार फिर शहर के चितावद रोड स्थित साजन नगर में संचालित हो रही फैक्ट्री में बीती रात अचानक से आग लग गई। जिसके कारण पास में बनी मल्टी में फंसे रहवासियों को जैसे तैसे बाहर निकाला गया।
मामला चितावद रोड स्थित साजन नगर स्थित फैक्ट्री का है। जहां देर रात अचानक आग की लपटें उठने लगी। सूचना मिलते ही पहुंची दमकल विभाग की टीम ने पास की मल्टी में फंसे रहवासियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। फायर अधिकारी पी एल दुबे के बताया कि, बीती रात श्री सिद्धिविनायक प्राइवेट इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में आग लग गई थी। सूचना मिलते ही तीन फायर की गाड़ियां और कई टैंकर पानी लेकर पहुंचे। जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। फैक्ट्री बड़ी होने के कारण अभी भी फैक्ट्री के कोने-कोने में आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा फैक्ट्री के नजदीकी एक तीन मंजिला इमारत है, आग लगने के कारण धुंआ मल्टी में जा रहा था जिसके कारण मल्टी में रहने वाले लोगों का दाम घुटने लगा और फिर मल्टी के कांच फोड़ने के बाद लोगों को बाहर निकाला गया।