गद्दे की दुकान में लगी आग, जल गए 5 लाख के सामान

जांजगीर। पोस्ट ऑफिस पामगढ़ Post Office Pamgarh के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान में आग लग गई। दुकान संचालक ने बताया कि घटना में 20,000 रुपए नगद समेत लगभग 5 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा है।

पामगढ़ में पोस्ट ऑफिस के बगल में जयपुरी सोफा रजाई गद्दे की एक दुकान में किन्हीं कारणों से आग लग गई। मौके पर काम कर रहे व आसपास मौजूद लोगों ने दुकान के शटर से आग निकलते हुए देखी। दुकान में मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया पर असफल रहे इसके बाद दुकान के संचालक ने थाना पामगढ़ दमकल विभाग की टीम को मामले से अवगत कराया।

सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची है और बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।तब जा कर आग पर काबू पाया गया। दुकान संचालक ने बताया कि घटना में 20,000 रुपए नगद समेत लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया बता दें कि मोहम्मद वकील पिता मोहम्मद जाकिर दरभंगा निवासी वर्षो पामगढ़ में रहकर अपने परिवार के साथ रजाई गद्दा बनाने बेचने का काम करते थे। इस घटना के बाद उनको भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग का कारण अभी अज्ञात है जिसका कारण शॉर्ट सर्किट भी हो’ सकता है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *