बॉलीवुड की मशहूर फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) एक बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. उनके खिलाफ मुंबई में शिकायद दर्ज करवाई गई है. दरअसल, फराह खान (Farah Khan) पर हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली पर कुछ विवादित कमेंट करने के कारण उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. ये शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ ने अपने वकील अली काशिफ खान देशमुख के जरिए दर्ज कराई है.
हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने फराह खान (Farah Khan) पर आरोप लगाया है कि उन्होंने होली को लेकर एक अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. ये पूरा विवाद टेलीविजन शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के एक एपिसोड के दौरान शुरू हुआ.
होली को कहा था ‘छपरियों का त्योहार’
बता दें कि 20 फरवरी को टेलीकास्ट हुए शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity Masterchef) के एपिसोड में फराह खान (Farah Khan) ने होली को ‘छपरियों का त्योहार’ कहकर संबोधित किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने नाराजगी जताई और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया.
हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज करवाया केस
शिकायतकर्ता विकास पाठक के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने बताया कि फराह खान (Farah Khan) के बयान से हिंदू समाज में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कहा कि होली एक पवित्र और पारंपरिक त्योहार है, जिसे भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में फराह खान का बयान बेहद असंवेदनशील और अनुचित है. उनका कहना है कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल समाज में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा सकता है, इसलिए इस पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.