मजदूर की मौत मामले में मकान मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम हिरेतरा में 14 नवंबर 2025 को हुए एक हादसे में अब जाकर अपराध दर्ज किया गया है। इस घटना में 25 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई थी। मर्ग जांच में सामने आया है कि यह मौत लापरवाही का नतीजा था, जिसके बाद मकान मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

मृतक कमलनारायण ठाकुर, ग्राम पेण्ड्रावन का निवासी था। वह 14 नवंबर की सुबह करीब 6 बजे अपने साथियों के साथ ग्राम हिरेतरा स्थित डॉ. गुरूदेव चंदेल के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने पहुंचा था। वहां मकान की नींव खुदाई का काम चल रहा था। निर्माण स्थल पर नींव के ठीक बगल में एक पुरानी और जर्जर मिट्टी की दीवार खड़ी थी। आरोप है कि इस दीवार को हटाए बिना ही मजदूरों से काम कराया जा रहा था, जिससे सुरक्षा मानकों की अनदेखी हुई।

सुबह करीब 7:30 बजे अचानक वह पुरानी दीवार छत सहित भरभराकर गिर गई। कमलनारायण नींव के गड्ढे में मलबे के नीचे दब गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान साथ काम कर रहे मजदूर ईश्वरी गायकवाड को भी चोटें आईं। हादसे के बाद मृतक के पिता अमरनाथ ठाकुर को फोन पर सूचना दी गई। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो कमलनारायण मृत अवस्था में मिला। पिता की रिपोर्ट पर थाना धमधा में मर्ग क्रमांक 46/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *