रायपुर। बोरियाखुर्द आरडीए कालोनी निवासी निसार खान ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे और उसके परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है। निसार खान का कहना है कि वह वाहन चालक का काम करता है और पहले मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया के पिता अरविंद गुप्ता की कबाड़ी दुकान में काम कर चुके हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि 30 सितंबर 2025 को सुबह 7.28 बजे, जब वह अपने घर के पास पानी टंकी के पास खड़ा था, तब मुकेश गुप्ता ने अपने मोबाइल नंबर से उसे कॉल किया।
इस दौरान मुकेश ने निसार खान और उनके परिवार को गंदी-गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद 4 अक्टूबर 2025 को शाम लगभग 6 बजे, मुकेश गुप्ता ने अपने दो साथियों सूर्या साहू और प्रवीण सोनवानी को निसार खान के पुराने घर के पास भेजा। वहां निसार की पत्नी तोनिया उर्फ जैनब खान को भी गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई। मुकेश गुप्ता ने कहा कि अगर वह उन्हें हाथ लगाएँ तो निसार खान के हाथ-पैर तोड़ देंगे। निसार खान ने कहा कि यह पूरी घटना आसपास के लोगों की आंखों के सामने हुई और कई लोग इसे देख और सुन चुके हैं।
उन्होंने इस घटना को गंभीर बताया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग भी इस घटना से चिंतित हैं और आरोपित पर जल्द कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपित को पकड़ने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं। यह घटना बोरियाखुर्द इलाके में कानून व्यवस्था और नागरिक सुरक्षा के लिए चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों को सुरक्षा के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।