आरक्षक के खिलाफ FIR दर्ज, मंत्रालय के ड्राइवर को पीटने का आरोप

दुर्ग। शादी समारोह के दौरान एक पुलिस आरक्षक द्वारा मंत्रालय के ड्राइवर से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नया रायपुर सेक्टर-27 निवासी जितेंद्र वर्मा मंत्रालय (महानदी भवन) के विधि एवं विधायी कार्य विभाग में वाहन चालक हैं। वे 2 दिसंबर को अपने पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने दुर्ग आए थे। 5 दिसंबर की रात वे अपने दोस्त छबिलाल वैष्णव के साथ शंकर नगर स्थित कुर्मी भवन में एक मित्र की शादी में पहुंचे थे।

दोनों बाहर बातचीत कर रहे थे, तभी दुर्ग जिले के पुलिसकर्मी केशव प्रसाद साहू वहां पहुंचे। उन्होंने बिना किसी कारण जितेंद्र वर्मा पर शराब पीने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शिकायत के अनुसार, आरोपी पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज करते हुए जितेंद्र वर्मा पर हमला कर दिया और उन्हें हाथ-मुक्कों से पीटा। बीच-बचाव करने आए छबिलाल वैष्णव पर भी उसने हमला किया।

इस मारपीट में जितेंद्र के चेहरे पर चोट आई, जबकि छबिलाल के दाहिने हाथ में चोट लगने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद पीड़ित जितेंद्र वर्मा ने तत्काल मोहन नगर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 296, 351(3) और 115(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहन नगर पुलिस फिलहाल आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *