अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई का पंचम अधिवेशन शक्ति में संपन्न

राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों ने करी सहभागिता
सक्ती-भारत देश में जन सेवा, समाज सेवा एवं जनहित के कार्यों में अग्रणी संस्था अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के पंचम प्रांतीय अधिवेशन अनुपम छत्तीसगढ़ का आयोजन सम्मेलन की शक्ति शाखा के आतिथ्य में 23 दिसंबर को शक्ति के हटरी चौक स्थित हटरी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ, इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सचिव सहित सम्मेलन के छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहभागिता की, तो वही पंचम अधिवेशन के अवसर पर प्रदेश की विभिन्न शाखाओं से पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे, अधिवेशन के दौरान आगंतुक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का मां महामाया देवी मंदिर से पूजा- अर्चना कर स्वागत रैली के रूप में हटरी धर्मशाला ढोल- बाजे गाजे के साथ लाया गया, जहां शक्ति शाखा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, साथ ही प्रांतीय अधिवेशन के दौरान विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी सदस्यों ने जहां विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी तो वहीं इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के भी पदाधिकारी सदस्य में कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया, एवं ड्रेस कोड के साथ सभी इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, एवं आगंतुक सभी प्रतिनिधियों का शक्ति शाखा की ओर से पंजीयन कर उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
 
अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि आज अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन पूरे देश में विभिन्न रचनात्मक एवं सेवा के कार्य कर रही है, तथा सभी के सहयोग से यह संगठन निरंतर सक्रिय एवं गतिशील है, तथा हम सभी को स्थानीय स्तर पर महिलाओं को अधिक से अधिक इस संगठन की मुख्यधारा से जोड़कर कार्य करना है, वही पंचम प्रांतीय अधिवेशन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के विगत 2 वर्षों में संपन्न कार्यों की जानकारी प्रांतीय अध्यक्ष उषा अग्रवाल ,सचिव आशा गोयल सहित अन्य प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा दी गई, साथ ही अधिवेशन की आतिथ्य शक्ति ईकाई की अध्यक्ष रिंकू अग्रवाल सहित उनकी टीम द्वारा भी आगंतुक सभी पदाधिकारी सदस्यों का शक्ति शाखा की ओर से स्वागत करते हुए अभिवादन किया गया पंचम प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के सभी पदाधिकारी, शक्ति शाखा के सभी पदाधिकारी सदस्य सक्रियता के साथ जुटे रहे एवं सुबह से प्रारंभ हुआ पंचम प्रांतीय अधिवेशन देर शाम तक चलता रहा जिसमें आगंतुक सभी प्रतिनिधियों के सम्मान में लंच, हाइटी का भी आयोजन किया गया तथा शाखाओं को उनके सर्वश्रेष्ठ कार्यों एवं सक्रियता के लिए सम्मान भी किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संगठन विस्तार को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तो वही शाखा अध्यक्षों ने भी अपनी शाखाओं में संपन्न कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *