रायपुर। पुलिस कस्टडी में आरोपी की मौत पर कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने कहा, छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार में पुलिस कस्टडी में लगातार हो रही हत्याएं अत्यंत गंभीर, चिंताजनक और शर्मनाक है। धमतरी में युवक की हिरासत में जंजीरों से पीट-पीटकर हत्या पुलिस की बर्बरता और सरकार की नाकामी का सबूत है। यह पाँचवीं हिरासत में मौत है—क्या प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है?
इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और और सरकार से अपेक्षा करता हूं कि— – दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो – निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए। – हिरासत में अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून लागू हो। कानून का राज सर्वोपरि है – कैदी अपराधी है या निर्दोष ये तय कर दंड देने का अधिकार सिर्फ़ और सिर्फ़ न्यायालय का है।
