दुर्ग। पाटन विकासखंड शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोड़पेण्ड्री में पदस्थ शिक्षिका एलबी शारदा क्षत्रीय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इस आशय का आदेश संयुक्त संचालक संभागीय शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा 4 दिसंबर को किया गया है. आदेश में कहा गया है कि गोडपेण्ड्री ग्राम पंचायत सरपंच, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष एवं क्षेत्र क्र. 8 जनपद सदस्य ने शारदा क्षत्रीय के विरूद्ध समय पर विद्यालय नहीं आने, पूर्ण समय अध्यापन कार्य नहीं कराने, शालेय स्टॉफ के साथ अमर्यादित व्यवहार एवं वाद-विवाद करने, उन पर गलत आरोप लगाने तथा छात्राओं को शिक्षकों के प्रति उकसाने के संबंध में गंभीर शिकायत मिली थी.
इस शिकायत की जांच जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग द्वारा करवाई गई. जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन मय दस्तावेज अनुसार शारदा क्षत्रीय के विरूद्ध की गई शिकायत की पुष्टि हुई है. निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, दुर्ग, जिला दुर्ग नियत किया गया है. निलंबन काल में लोक सेवक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.