लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की सख्त हिदायतों के बावजूद औरेया की महिला सिपाही पॉली भारद्वाज ने वर्दी में थाने के अंदर इंस्टाग्राम रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। वीडियो वायरल होते ही मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा और महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए। पॉली भारद्वाज अछल्दा थाना क्षेत्र में तैनात हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 2.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वायरल वीडियो में एक क्लिप महिला थाने की है जिसमें वह एक फरियादी महिला के बच्चे को दुलार रही हैं, जबकि दूसरा वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है।
जैसे ही वीडियो वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा, तुरंत कार्रवाई की गई। महिला सिपाही से सभी वीडियो हटवाए गए और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर ने विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। DGP ने पहले ही दी थी सख्त चेतावनी गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (DGP) ने नई भर्ती के समय ही सभी पुलिसकर्मियों को चेताया था कि वर्दी की गरिमा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा था: “पुलिस की वर्दी सिर्फ एक ड्रेस नहीं, यह जिम्मेदारी और विश्वास की प्रतीक है। वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर दिखावा करना विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाता है, और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस विभाग के नियम स्पष्ट हैं पुलिस विभाग की ओर से पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान वर्दी में वीडियो न बनाए और न ही उसे सोशल मीडिया पर साझा करे। थाने परिसर की गोपनीयता बनाए रखना भी सख्ती से निर्देशित है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर अशोक सिंह ने जानकारी दी कि महिला आरक्षी ने सभी वीडियो डिलीट कर दिए हैं। लेकिन विभागीय स्तर पर जांच अभी जारी है।