जशपुर। जिले में कलयुगी बेटे ने पत्थर से सिर कुचलकर अपनी पिता की हत्या कर दी. पारिवारिक विवाद में बेटे ने वारदात को अंजाम दिया. यह घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.
पूरा मामला सिटी कोतवाली के आगडीह गांव का है. घटना की सूचना के बाद पहुंची मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भेजा. पुलिस ने आरोपी दीपक राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.