दुर्ग। बर्थडे मनाने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी बेटे ने अपने पिता के साथ मारपीट की. इससे प्रार्थी को चोटे आई. प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 351 (3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रार्थी नरेश सिंह राजपूत वार्ड 11 मुक्तिधाम के पास हरनाबांधा में रहता है और वह फेरी कर ठेले में सब्जी बेचने का काम करता है.
उसके दो बच्चे हैं, बड़ा लड़का राहुल सूर्यवंशी एवं छोटी बेटी है. उसके बेटे राहुल का बर्थडे था, जिसके लिए राहुल ने उससे 200 रुपए मांगा. उस समय प्रार्थी ने उसे 200 रुपये दे दिए थे. 28 दिसंबर की रात को वह आया और शराब के नशे में फिर से 300 रुपए मांगने लगा. जब प्रार्थी ने कहा कि पैसे नहीं है कल ले लेना. यह सुनकर आरोपी बेटा गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के से मारपीट किया.
यह भी पढ़े
शंकर नगर छावनी स्थित सूने मकान में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपियों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात जब्त हुआ है. पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुरेन्द्र कुमार साहू निवासी शंकर नगर छावनी जामुल ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज करायी कि 4 दिसंबर से अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने रायपुर गया था . 15 दिसंबर को पड़ोसियों से चोरी होने की सूचना मिलने पर घर आकर देखा. घर के आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात, चांदी का सिक्का व नगदी रकम अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना जामुल में धारा 331(4), 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना व हुलिया के आधार पर संदेही कुलदीप सिंह उर्फ बी. कुलदीप (24 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार एवं एस. विनय उर्फ बुल्लू (22 वर्ष) निवासी नंदिनी रोड खुर्सीपार को पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया. चोरी की गई सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी टाप्स, 9 नग चांदी का सिक्का, 1 जोड़ी चांदी का बिछिया, कुल कीमत 1,83,500 रुपए आरोपियों के कब्जे से जब्त कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.