मिर्च बेचने जा रहे थे किसान, रास्ते में हुए हादसे का शिकार, 3 की मौत

खरगोन: हर दिन बढ़ती जा रही घटनाओं की कहानी  के बीच हर कोई परेशान हो गया है, इतना नहीं इन बढ़ती घटनाओं का शिकार हो रहे लोगों ने अब तो अपने घरों से निकलने पर भी डर जाहिर कर दिया है, इन सबके बीच आज़ हम आपके लिए एक ऐसी घटना लेकर आए है जिसे सुनने के बादआप भी हैरान हो जाएंगे.
मध्य प्रदेश के खरगौन जिले में पिकअप के पलटने से मिर्च बेचने जा रहे 3 किसानों घटनास्थल पर ही जान चली गई। 5 अन्य जख्मी हो गए हैं। ये दुर्घटना रविवार देर रात्रि हुई। मरने वाले सभी किसान बिलखेड़ गांव के हैं और वे बेड़िया के बाजार में मिर्च बेचने के लिए जा रहे थे।
भिकनगांव पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बोला है कि ट्रक ने गाड़ी के सामने अचानक आए खरगोश को बचाने का प्रयास किया। इस बीच ट्रक का संतुलन बिगड़ने से पिकअप पलट गई। घटना भिकनगांव शहर से करीब एक किमी दूर हुई है। जख्मियों में चार किसान और ट्रक का ड्राइवर भी मौजूद था। उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में मरने वालों के नाम सुनील मेहताब, उम्र-25 वर्ष, उसका रिश्तेदार सुनील नहल, उम्र 24 वर्ष और उनके जीजा जयपाल जामरे, उम्र 26 वर्ष, शामिल है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *