एसडीएम कार्यालय सक्ती में पदस्थ रीडर पवन पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

पवन पांडेय ने सदैव सभी के साथ अपने कुशल व्यवहार एवं दायित्वों के प्रति सजगता से बनाया विशिष्ट स्थान- मनोज जायसवाल वरिष्ठ अधिवक्ता शक्ति-

सक्ती– अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय शक्ति में पदस्थ रीडर पवन पांडेय के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने पर एसडीएम कार्यालय सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, इस दौरान जहां राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने पवन पांडेय के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें उनको शाल-श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया, तो वही शक्ति शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता मनोज जायसवाल ने भी इस अवसर पर पवन पांडेय को गुलदस्ता भेंट करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में एसडीएम कार्यालय शक्ति में आने वाले हर एक व्यक्ति को उनके कार्य के दौरान एक बेहतर सुविधाएं देना तथा सभी के साथ हंसमुख एवं मिलनसारिता के व्यवहार के रूप में अपनी पहचान स्थापित की, तथा अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने कहा कि पवन पांडेय ने हमेशा ही अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन करते हुए जिले के विभिन्न एसडीएम कार्यालय में पदस्थ रहते हुए कार्य किया है, तथा आज उनके सेवानिवृत्त होने पर हम सभी उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हैं, इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी पवन पांडेय को शुभकामनाएं दी तो वही पवन पांडेय ने भी सेवानिवृत्त होने पर कहा कि उन्होंने अपना अधिकांश समय एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय शक्ति में बिताया है, तथा वे सदैव सभी के सहयोग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते आए एवं सेवानिवृत्त होने के बाद भी वह सभी से इसी तरह के स्नेह की अपेक्षा रखते हैं

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *