बॉलीवुड में सेल्फी क्वीन के नाम से मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ न सिर्फ अपने गानों बल्कि अपने स्टाइल को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। नेहा ने हाल ही में अपने भाई टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह के साथ मिलकर नया गाना ‘कांटा लगा’ लॉन्च किया है। इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। रिलीज होते ही ये गाना यूट्यूब पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वहीं अब इसी बीच नेहा कक्कड़ की लेटेस्ट तस्वीरों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा हैं। इन तस्वीरों में अपने लुक को लेकर नेहा सोशल मीडिया पर ट्रोल भी की जा रही हैं। यहां देखें नेहा की तस्वीरें…
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नेहा ये नया अतरंगी अवतार लोगों को हैरान कर रहा है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा ने पिंक क्रॉप टॉप और ग्रीन शॉर्ट में नजर आ रही हैं। इस इस ड्रेस के साथ अगर उनके हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने अपने बालों को ग्रे कलर किया हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर पर एक स्कार्फ बांधा हुआ है। इन तस्वीरों में वह हिप्पी की तरह नजर आ रही हैं। नेहा के शेयर करते ही ये तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। अबतक इन तस्वीरों को 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इन तस्वीरों को जहां कुछ फैंस लाइक कर रहे हैं तो कई फैंस उनके इस लुक को देखकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।