राहुल वैद्य इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा सितारों में से एक हैं। गायक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। राहुल अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से रूबरू होते रहते हैं। इस क्रम में राहुल हाल ही में फैंस के साथ ट्विटर पर लाइव आए। इस दौरान फैंस ने उनसे बेबी प्लानिंग के बारे में भी पूछा। राहुल ने इस सवाल का बड़ा मजेदार जवाब दिया।
एक यूजर ने राहुल से पूछा, “आप और @disha11parmar कब हमें क्यूट बेबी देने जा रहे हैं?? #AskRahul हमें भी प्यारे प्यारे बच्चों की बुआ बनना है।’ इस पर राहुल ने जवाब दिया, ‘कल’।