प्रसिद्ध रचनाकार अनामिका अग्रवाल की द्वितीय एकल काव्य संग्रह का हुआ सफल विमोचन,राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न साहित्यो का प्रकाशन कर चुकी हैं अनामिका

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रतिष्ठित रचनाकार एवं साहित्यकार के रूप में पहचान बना चुकी रायगढ़ जिले के खरसिया शहर की निवासी अनामिका संजय अग्रवाल द्वारा स्वरचित द्वितीय एकल काव्य संग्रह का विमोचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ,तथा अनामिका संजय अग्रवाल अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ प्रदेश की सह संपादिका तथा अंतरराष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार, लम्हें जिंदगी के, मनसंगी साहित्य मंच, साहित्य मधुशाला सहित विभिन्न संस्थाओं से जुड़कर सक्रिय रूप से साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही हैं, एवं वे काव्य कलश तथा साहित्य मंच के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भी हैं, एवं अनामिका अग्रवाल के द्वितीय एकल काव्य संग्रह के सफल विमोचन पर उन्हें साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *