पैरामेडिकल कोर्स के लिए फर्जी परीक्षा, रफूचक्कर हुए कर्मचारी

कुनकुरी। जशपुर से एक सनसनीखेज फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां मेडिकल एजुकेशन के नाम पर छात्रों के भविष्य के साथ बेरहमी से खिलवाड़ किया जा रहा था। कुनकुरी के खेल मैदान के सामने संचालित साध्य पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस कॉलेज में फर्जी तरीके से परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, निर्धारित परीक्षा केंद्र—स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, कुनकुरी तथा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जशपुर को अचानक बदलकर एक निजी कार्यालय में परीक्षा करवाई जा रही थी।

सुबह 10 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को इस फर्जीवाड़े की सूचना मिली। तत्परता दिखाते हुए वे तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां का दृश्य चौंकाने वाला था। कुछ परीक्षार्थी पहले से परीक्षा दे रहे थे, जबकि अन्य छात्र-छात्राएँ भटकते हुए कार्यालय पहुंच रहे थे और प्रश्नपत्र पाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।

मामले की भनक मिलते ही मीडिया की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। सवालों की बौछार होते देख संस्था के पदाधिकारी और कर्मचारी कैमरों से बचते हुए मौके से रफूचक्कर हो गए। इस पूरे प्रकरण से आक्रोशित छात्राओं ने कुनकुरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन मोबाइल नंबरों का भी उल्लेख किया गया है, जिनसे कॉल कर परीक्षा स्थल बदलने की सूचना दी गई थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *