नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, युवक को ऐसे फंसाया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में नकली नोट बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. भोपाल पुलिस क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी न केवल नकली नोट बनाने का काम करते थे बल्कि इन्होंने नकली नोट बनाने का झांसा देकर एक शख्स से 5 लाख 60 हजार रुपए की ठगी को भी अंजाम दिया था.

दरअसल, थाना क्राइम ब्रांच भोपाल के कार्यालय में राजकुमार महरा नाम के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कहा था कि 15 दिन पहले उनके एक परिचित उस्मान ने उन्हें बताया कि कुछ लोग हैं जो नकली नोट बनाते हैं और वो बिलकुल असली की तरह लगते हैं. उन्होंने बताया कि कांच की प्लेट और केमिकल की मदद से ये नोट तैयार की जाती है. केमिकल कलर स्याही 7 लाख रुपये की आती है जिससे 20 लाख की नोट तैयार होती है.

राजकुमार ने बताया कि मैं उस्मान की बातों में आ गया और उसके साथ एक शख्स के फ्लैट पर चला गया. इसके बाद वहां तीन लोग और आए. उन्होने बैग से स्याही, सफेद कागज समेत अन्य सामान निकाले. उसके बाद नोट तैयार किए. इसके बाद उस्मान ने राजकुमार को यह नोट देकर बोला की जाओ कहीं भी दुकान पर चलाकर देख लो. राजकुमार ने बताया कि बाहर आकर मैंने इन नोटों 300 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बाकी बचे 600 रुपये से फल और किराने का सामान लिया. इसके बाद मैं फ्लैट पर आ गया. राजकुमार ने बताया कि जब मैं फ्लैट पर पहुंचा तो तीनों ने मुझसे 260000 रुपये की मांग की. उन्होंने कहा कि कागज लाना पड़ेगा. मैंने पैसे उन्हें दे दिए.

राजकुमार ने कहा कि जब दो दिन बाद मैं फ्लैट पर पहुंचा तो इन लोगों ने कहा कि गलती से स्याही गिर गई. बिना इसके नोट नहीं बन सकते हैं. इन लोगों ने फिर मुझसे 7 लाख रुपये की व्यवस्था करने को बोला. जब मैंने बोला इतने पैसे मेरे पास नहीं तो इन लोगों ने बोला 4 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो बाकी के 3 लाख रुपये उधार कर देगें. इसके बाद मैंने तीन लाख रुपये रखे थे वो भी दे दिया. इन लोगों ने बोला कि 4 दिन बाद स्याही आएगी.

राजकुमार का कहना है कि पैसे दिए 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक कोई नहीं आया. राजकुमार की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की. इनपुट के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बता दिया कि कैसे वो नकली नोट बनाते थे और इसके नाम पर ठगी करते थे. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से नकली नोट बनाने की सामग्री बरामद की.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *