रायपुर/बिलासपुर – रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी का परिचालन 05 फेरों के लिए किया गया था। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु गाड़ी संख्या 08865/08866 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का विस्तार 02 अतिरिक्त फेरे के लिये किया गया है।
गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)–शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से 13 व 20 अक्टूबर 2025 प्रत्येक सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 14 व 21 अक्टूबर 2025 प्रत्येक मंगलवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दोनों दिशाओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगाँव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है |
गाड़ी 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)–शालीमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से 13 व 20 अक्टूबर 2025 प्रत्येक सोमवार को 17.10 बजे रवाना होगी तथा गोंदिया आगमन 19.00 बजे, प्रस्थान 19.10 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 20.08 बजे, प्रस्थान 20.10 बजे, राजनादगाँव आगमन 20.35 बजे, प्रस्थान 20.37 बजे, दुर्ग आगमन 21.40 बजे, प्रस्थान 21.45 बजे, रायपुर आगमन 22.25 बजे, प्रस्थान 22.30 बजे, भाटापारा आगमन 23.20 बजे, प्रस्थान 23.22 बजे दूसरे दिन मंगलवार को बिलासपुर आगमन 00.35 बजे, प्रस्थान 00.45 बजे, चांपा आगमन 01.35 बजे, प्रस्थान 01.37 बजे, रायगढ़ आगमन 02.32 बजे, प्रस्थान 02.34 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 04.05 बजे, प्रस्थान 04.10 बजे, राऊरकेला आगमन 05.40 बजे, प्रस्थान 05.50 बजे, चक्रधरपुर आगमन 07.15 बजे, प्रस्थान 07.30 बजे, टाटानगर आगमन 08.00 बजे, प्रस्थान 08.10 बजे, खड़गपुर आगमन 10.45 बजे, प्रस्थान 10.55 बजे, सांतरागाछी आगमन 13.00 बजे, प्रस्थान 13.02 बजे होते हुये 14.00 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी |
👉 इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 14 व 21 अक्टूबर 2025 प्रत्येक मंगलवार को 18.00 बजे रवाना होगी तथा सांतरागाछी आगमन 18.13 बजे, प्रस्थान 18.15 बजे, खड़गपुर आगमन 19.35 बजे, प्रस्थान 19.45 बजे, टाटानगर आगमन 22.15 बजे, प्रस्थान 22.20 बजे, चक्रधरपुर आगमन 23.15 बजे, प्रस्थान 23.20 बजे, दूसरे दिन बुधवार को राऊरकेला आगमन 00.50 बजे, प्रस्थान 01.00 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 02.58 बजे, प्रस्थान 03.03 बजे, रायगढ़ आगमन 03.51 बजे, प्रस्थान 03.53 बजे, चांपा आगमन 05.15 बजे, प्रस्थान 05.17 बजे, बिलासपुर आगमन 07.25 बजे, प्रस्थान 07.35 बजे, भाटापारा आगमन 08.14 बजे, प्रस्थान 08.16 बजे, रायपुर आगमन 09.20 बजे, प्रस्थान 09.25 बजे, दुर्ग आगमन 11.10 बजे, प्रस्थान 11.15 बजे, राजनादगाँव आगमन 11.36 बजे, प्रस्थान 11.38 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 12.04 बजे, प्रस्थान 12.06 बजे, गोंदिया आगमन 13.15 बजे, प्रस्थान 13.25 बजे होते हुये 15.35 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) स्टेशन पहुंचेगी |
इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।