सकती– 5 अप्रेल को शा प्रा शाला परसदाखुर्द की नवाचारी शिक्षिका सुनीता सिदार को प्रधान पाठक शा प्रा शाला हरदा बनने पर शाला के बच्चों द्वारा नवाचारी व पारम्परिक संस्कारो के अनुरूप प्रत्येक बच्चों ने अपने घर से एक- एक टोकरी धान अपनी प्रिय शिक्षिका के आंचल में भेंट कर किया उन्हें नम आंखों से विदाई व ढेर सारी शुभकामनाएं प्रदान की गई।शिक्षिका सुनीता सिदार ने अपने शिक्षकीय काल का सबसे अनमोल उपहार के लिए सभी बच्चों को धन्यवाद देते हुए से अपने 18 वर्षो के के संस्कारिक शिक्षण का सबसे सुखद परिणाम बताया।इस अवसर पर शाला के समस्त स्टाफ के साथ गांव के गणमान्य नागरिकों ने भी नव-पदोन्नत शिक्षिका को शुभकामनाएं प्रदान कर कार्यमुक्त किया गया।